सफलता का दस्तूर - by Rekha Sah Aarbi
थोड़ी सफलता क्या मिली नशे में चूर मिला
हल्के लोग थे तभी तो उनमें गरूर मिला
मेहनत के दम पर जिससे सफलता का नूर मिला
वह तमीज तहजीब बा अदब से भरपूर मिला
वह जिसने हल्की सफलता जोड़-तोड़ कर पाई
हमको लगा वो ही शख्स दुनिया बड़ा मगरूर मिला
जिसने लक्ष्य बनाया मेहनत से साधा पाया
वह शक्स एक न एक दिन सफलता से जरूर मिला
कामयाबी के पहाड़ पर आएंगी बाधाएं बहुत
हां चढ़ने का रास्ता थोड़ा तो तंग हुजूर मिला
आओ मनवाए अपना लोहा दुनिया वालो से
कामयाबी को ही सलाम का दस्तूर मिला
Writer:- Rekha Sah Aarbi
From:- Balia, U.P. (India)

No comments