मुलाकत पर बरसात - by Anamika Vaish Aina
इस बार इक नयी सी हाँ बात हो गई
मुलाक़ात पर प्रिये से बरसात हो गई..
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
फ़िर बारिशों ने कहर कर दिया
अब तो जीना ज़हर कर दिया
कुछ खबर न हुई कि क्या हुआ
मन को बाधित डगर कर दिया
प्रिय से प्यार की सौगात हो गई..
अनुभूतियाँ कुछ नयी सी लगी
जब प्रिय संग प्रेम-रंगों में रंगी
पानी-पानी है चारों तरफ मगर
अनबुझी प्यास अधरों पर जगी
खो गया मन जैसे कोई नात हो गई..
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
साँसें ये चढ़ी मन बेचैन हो गया
इक नशीले नशे में बस खो गया
धड़कने बेताब हो तड़पने लगी
अजब सा तन का शहर हो गया
रुह कम्पित मुदित सी हयात हो गई..
No comments