ये आसमां भी झुक जाएगा - by Swati Saurabh
विश्वास हो अगर खुद पर,
तो ये आसमां भी झुक जाएगा।
जुनून हो कुछ कर गुजरने की,
तो मंजिल खुद मार्ग दिखाएगा।
औजार बना लो आलोचना को,
कोई क्या लक्ष्य से भटकाएगा!
पीछे चलेगा एक दिन काफिला ,
जिस दिन तू सफल हो जाएगा।
लगने दो ठोकरें कितनी भी बार,
रात के बाद सवेरा भी आएगा।
संकल्प कर चलते रहना निरंतर,
एक दिन जरूर जीत जाएगा।
पहुंच कर अपनी मंजिल पर,
सफलता का परचम लहराएगा।
संघर्ष और संकल्प के आगे,
एक दिन हार भी हार जाएगा।
बस यकीन रखना तू खुद पर,
एक दिन जरूर सफल हो जाएगा।
No comments