आओ मिलकर दीया जलाएँ ( Diwali, Deepawali )


आओ मिलकर दीया जलाएं,

तिमिर के इस घने रूप को,

दीए के प्रकाश से भगायें,

आओ मिलकर दिया जलाएं।


नूतन,नवीन,नए रूप से,

मन के अंधेरे को मिटाकर,

सब मिलकर अंधेरा भगा कर,

प्रकाश पर्व की खुशी मनाएं।


श्री गणेश, लक्ष्मी की पूजा,

सुख समृद्धि की कामना करें,

मन से नफरत मिट जाए,

वरदान न मांगे इससे दूजा।


 अंधियारा मिटाएं अब,

फिर से रोशनी कर दें,

सबके मन मंदिर से,

अज्ञान का तिमिर हटा दें।


दिवाली का त्योहार मनाए,

परिवार को खुशियों से भर दे,

बड़ों को सम्मान भाव देखकर,

छोटों के साथ प्यार जताएं।


शिक्षा का दीप जलाएं,

अशिक्षा को दूर भगा कर,

सारे भारत को शिक्षित कर,

विश्व विजेता हम बन जाएं।

No comments

Powered by Blogger.