छठ महापर्व - by Swati Saurabh ( Chhath Puja )


छठ महापर्व


अनुपम पर्व सूर्योपासना का,

साक्षात् प्रकृति की आराधना का।

रखता विशेष महत्व महापर्व,

कार्तिक मास का छठ पर्व।।


स्वच्छता का विशेष ध्यान,

चार दिनों का ये अनुष्ठान।

ना मूर्ति पूजा, ना लिंग प्रधान,

अमीर - गरीब सभी समान।।


नदी तालाब पोखर में जाकर,

त्योहार मनाते घाट सजाकर।

मौसमी फल, और अनाज,

सब से मिलकर बनता प्रसाद।।


डूबते सूर्य को पहले देकर अर्घ्य,

जीवन में उम्मीद का बताते महत्व।

उगते आदित्य की पूजा कर,

व्रती पूरा करते अपना व्रत।।


श्रद्धालु मांगते, हे दिनकर!

सुख, समृद्धि रहे वर्ष भर।

स्वस्थ, निरोगी काया  की कामना,

छठी मैया पूरी करती मनोकामना।।


Writer:- Swati Saurabh

From:- Bhojpur, Bihar

1 comment:

  1. बेहतरीन, शानदार, बेमिशाल।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.