हम दोनों ने ही आतंक मचाया - by Priyanka Pandey Tripathi


एक आतंकवादी मुझसे बोला

तुम भी आतंकवादि बन जाओ

मैं आतंकवादी से बोला

मैं तो पहले से ही आतंकवादी हूं।।


आतंकवादी ने मुझेसे पूछा

तुमने कितनो को मारा

कितनो का घर उजाङा

कितनो को अनाथ किया

क्या तुमने ये सब एके-47 से किया।।


आतंकवादी से मैं बोला

मैंने न जाने कितनो को जगाया

कितनो का घर बसाया

कितनो को सनाथ किया

मैंने तो ये  सब अपनी कलम से किया।।


तुममें और मुझमे फर्क यही है

तुम हथियार से और मैं कलम से

हम दोनों ही आतंकवादी हैं

हम दोनों ने ही आतंक मचाया।।

           

Writer:- Priyanka Pandey Tripathi

From:- Prayagraj, U.P.

        

No comments

Powered by Blogger.