समय कहेगा उसे महान - by Anju Saxena
सफ़ल बने अपनी मेहनत से
यही तो मानव का अभिमान
अपनी समस्त सभ्यता को तारे
उसे ईश्वर का यही वरदान
अपने कृत से करे वो सेवा
सरल करे वो सबका जीवन
स्वाद सफलता का दे सबको
मार्ग दर्शक बने वो सबका
जीते हर पग मन वो सबका
यही तो उसका कार्य महान
छुए सफलता से नए सोपान
समय कहेगा उसे महान।
Writer:- Anju Saxena
From:- New Delhi (India)
No comments