क्या कुछ नही करना पड़ता - by Anil Dhawan
क्या कुछ नही करना पड़ता सफलता को पाने के लिए,
करनी पड़ती है मेहनत अपना नाम बनाने के लिए,,
जुनून चाहिए होता है कुछ कर दिखाने के लिए,,,
देखे हुए सपनो को सच कर जाने के लिए।।
भीड़ मे पहचान बनाना कहा आसान होता है,
वही कामयाब जहा जो भीड़ से अलग सोचता है,,
कहा झरते है लोग आपकी जीत को ,,,
लेकिन पाना पड़ता है मंजिल को उनका मुँह बंद करवाने के लिए।।
कठिनाइयों मे रहकर भी मुस्कुराना पड़ता है,
हर किसी से राज़ छुपाना पड़ता है,,
कोई नही समझता आपकी सफलता को सच,,,
लेकिन सच दिखाना पड़ता है पहचान बनाने के लिए।।
ऐसे नही "धवन" सीढ़ीयाँ सफलता की मिल जाती है,
की हुई मेहनत है इसके लिए रंग लाती है,,
दुनिया मे एक नाम की पहचान बना देती है,,,
ये सफलता इंसान से कुछ भी करवा सकती है।।
Writer:- Anil Dhawan
From:- Sirsa, Haryana (India)
No comments