रनरअप - by Vandana Jain


सफल होना क्या होता है , 

सफलता के मायने जानते हैं  ,

वह जो सफल होते होते रह जाते हैं।

सफल तो होते हैं पर रनरअप कहलाते है।

जिन्होंने ना देखी सफलता कभी उम्र भर , 

मिला ना जिन्हें सफलता का उच्चतम स्तर, 

ना काबिल नहीं थे, ना जुनून की कमी थी , 

पर शायद किस्मत में उनकी सफलता नहीं थी।

कभी लक्ष्य तक पहुंच कर धीरे से असफल हो जाना कभी असफल होते ही , 

अचानक से सफलता मिल जाना , 

नहीं होता कुछ भी अचानक 

चींटी को भी पहाड़ चढ़ने में वक्त लगता है ।

सफलता मिल जाए तो उसे बनाए रखना भी जरूरी है सफलता की सबकी अपनेअपने  मायने है ।

कोई किसी के मुस्कुराने की वजह से सफल है , 

किसी को शिखर पर पहुंचाने में सफल है ।

कोई थक हार कर मंजिल मिल जाने पर खुश है , 

पर वास्तव में लक्ष्य तक प्रतिबद्ध होकर

सिर्फ लक्ष्य को ही ध्यान में रखकर , 

कदम बढ़ाते जाना , 

कभी ना रुकना ना हार मानना, 

कठिन चुनौतियों में हिम्मत न हारना 

खुद को मजबूत और शक्तिशाली बनाना

तन और मन दोनों से।

सफलता पाने के मूल मंत्र  है।


Writer:- Vandana Jain

From:- Gandhinagar, Lalitpur, U.P. (India)

No comments

Powered by Blogger.