विफलता से ही मिले सफलता - by Ritu Agrawal


इस दुनिया में सभी सफल होना चाहते हैं,

बिना किसी विफलता का स्वाद चखे।

विफ़लता कोई अभिशाप नहीं है।

यह पहचान है आपके संघर्ष की,

अथक - अनवरत  परिश्रम की,

मंजिल पाने की जिजीविषा की।

इसलिए आप जब विफल होते हैं,

तो कभी निराशा के भँवर में ना फँसें।

विफलता से ही सफलता के द्वार खुलते हैं।

जो लोग नई राहों पर चलते हैं,

आलोचकों को सम्मान देते हैं,

जोखिम लेने से नहीं डरते हैं ,

हमेशा समय की कद्र करते हैं,

वे जीवन में सदा आगे बढ़ते हैं।

सफलता का आलिंगन करते हैं।


Writer:- Ritu Agrawal

From:- Bangalore, Karnataka (India)

No comments

Powered by Blogger.