सफल होना जीवन में - by Shashi Kant Srivastava
सफल होना जीवन में
चाहता है हर कोई ,
किसी का सपना होता है
तो किसी का जूनून
विचलित ना होना ,कभी भी तुम
कर्तव्य और कर्मपथ से अपने यदि,
सफल होना जीवन में।
सफलता पाने के लिए
कठिन श्रम करना होता है,
कर्म और लक्ष्य से ही
प्राप्त होती है सफलता
जीवन में - क्योंकि ,
कर्म ही श्रेष्ठ कुंजी है
सफल होना जीवन में।।
Writer:- Shashi Kant Srivastava
From:- Derabassi Mohali, Punjab (India)
No comments