तू मत घबरा - by Rajeshwari Joshi


विनाश के मचे तांडव से, 
त्रासदियों से उत्पन्न भय से.
तू मत घबरा, 
तुझको सफलता मिलेगी, 
तू आगे कदम बढ़ा।


देखो फिर सवेरा होगा, 
चिड़ियों का बसेरा होगा । 
फिर से चिड़िया गाएगी । 
जीवन का राग सुनाएगी.
तू हँसता - गाता जा ।



Colour Protective Shampoo

200ml

Man & Woman

Buy it on Amazon



दुःख के बाद सुख आयेगा, 
आशा का सूरज मुस्कायेगा । 
तुझको सफलता मिलेगी, 
तू मत घबरा।


Writer:- Rajeshwari Joshi
From:- U.S.Nagar, Uttarakhand, (India)

No comments

Powered by Blogger.