आओ हम आरंभ करें - by Shraddha Parihar

                               

आरंभ  करें ,  आरंभ करें,आओ मिल आरंभ करें ,
शिक्षा की नव निति का ,जीवन की सुख प्रीति का ,
हम सब शुभारम्भ करें ,आओ हम आरंभ करें ,


क्यों इन नौनिहालों का, मत पिता के प्यारो को ,
नव बंधन में बांधे कि,नव मार्ग न ये साधे,
आओ इन्हे उन्मुक्त करें ,नव विचार में युक्त करें ,
फिर हम सब मिलजुलकर ,शिखा के एक नव युग का 
साथ मिल प्रारम्भ करें ,आओ हम आरंभ करें ,



नव सृजन में साथ चले ,नव शिक्षा कि बात करें ,
नयी -नयी तकनीकों का ,हम शिक्षा में साथ करें ,


आओ हम आरंभ करें ,अपना ही  नहीं अब  देश का,
हम सब मिल कल्याण करें ,शिक्षा को मजबूती दे,
 नियमो को नव ज्योति दे ,जीवन के हेर पल -पल पर,
नित नए संघर्षो पर ,शिक्षा से समाधान करें ,
आओ हम आरंभ  करें , आओ हम आरंभ करें   ।


No comments

Powered by Blogger.