ऐसा साथी चाहिए - by Sudha Jain ( Aisa Sathi Chahiye, Love )


 साथ रहकर भी अकेले रह सकूं ऐसा साथी चाहिए।,,

 कर सके जो मेरे प्यार को महसूस,

 ऐसा साथी चाहिए ।

कर सके जो मेरे आत्मसम्मान की रक्षा,

 ऐसा साथी चाहिए।

 आंक सके जो मेरे स्वाभिमान की कीमत,

 ऐसा साथी चाहिए ।

कर सके जो मेरे कार्यों का आदर्,

 ऐसा साथी चाहिए।

 मेरे सपनों को जो कर दे पूरा, ऐसा साथी चाहिए।

 दे सके जो मेरे अपनों को आदर,

 ऐसा साथी चाहिए

 कह सकूं जिससे अपने दिल की सारी बातें,

 ऐसा साथी चाहिए।

 जिसके होने से हाउस होम बन जाए,

 ऐसा साथी चाहिए।

 साथ जिसके चलकर जीवन यज्ञ बन जाए, 

ऐसा साथी चाहिए ।




1 comment:

Powered by Blogger.