चाँदनी-सी रौशन - by Suman Agarwal "Sagrika"



चाँदनी-सी रौशन रहे सदा ये जिन्दगी तेरी,
जीवन खुशियों से भरी रहे यही कामना मेरी,
ज्ञान की ज्योति जले तम का कभी न वास हो,
सफलता मिले तुम्हें, मन में ये विश्वास हो।

सदैव ऊँचाइयों को छू लेने की भावना तेरी,
पथ पर चाहे कांटे मिले या मिल जायें फूल,
चाहे मुश्किल डगर हो न तोड़ना कभी उसूल,
संघर्षों से न डरना, पूरी हो मनोकामना तेरी।

परेशान नही होना कभी तुम मंजिलों के लिए,
सदैव हौंसला बुलंद रखो कामयावी के लिए,
वो खुद ही तेरे पास आयेगी शुभकामना मेरी,
जीवन खुशियों से भरी रहे यही कामना मेरी।

Writer:- Suman Agarwal "Sagrika"
From:- Agra, U.P. (India)

No comments

Powered by Blogger.