छोटी सी है सोच मेरी - by Seema Tiwari


सफलता के बारे में -
ज्यादा तो नहीं जानती
पर कुछ चीजों को अपने में
मैं तो सफल..... हूँ मानती
क्या करूँ कि मैं अदना सी हूं
और.... छोटी सी है सोच मेरी
सफलता की मेरी ,अपनी परिभाषा है
सीधी सरल है सोच और 
सीधी ही मेरी भाषा है
पहली बार चले जब बच्चा
वही सफलता होती है 
वृद्ध मात- पित जब मुस्कायें
वही सफलता होती है
ब्याही बिटिया जब सुख भोगे
वही सफलता होती है
बच्चों में जब संस्कार हों
वही सफलता होती है
रोते हुए को हंसा सको तो
वही सफलता होती है
बिछड़ों को जो मिला सकें तो
वही सफलता होती है
बिखरे हुए को सजा सकें तो
वही सफलता होती है
उजड़े हुये को बसा सकें तो
वही सफलता होती है
क्या करूँ कि मैं अदना सी हूँ
और छोटी सी है सोच मेरी......

Writer:- Seema Tiwari
From:- Lalitpur, U.P. (India)


No comments

Powered by Blogger.