कदम चूमेगी सफलता तेरे - by Pinki Khandelwal


कदम चूमेगी सफलता तेरे,

तू मेहनत तो कर,

क्यों डरता है तू इतना,

आज हार गया तो क्या,

कर हौसला फिर से,

और देख,

कल जीत तेरे हाथ होगी,

मत डर जमाने से,

ये हर खुशी से जलता है,

और हमें कमजोर बनाता है,

पर तू विश्वास रख खुद पर,

और फिर देख,

सफलता तेरे हाथों पे,

अपनी तकदीर बना रही होगी।



No comments

Powered by Blogger.