ना रखना फल की इच्छा - by Keshi Gupta
सफलता क्या है?
क्या है इसकी परिभाषा?
नाम ,शोहरत, पैसा , पद
क्या यही है सफलता
कौन जाने क्या किसने कैसे पाया
कर्म करते रहना बस
ना रखना फल की इच्छा
है गीता का ज्ञान यही
कृष्ण का संदेश यही
है सच्चा जो चले नेक राह पर
असल में सफल वही मानव है
कर्तव्य निष्ठा से परिपूर्ण हो
करें जो भी कार्य वो
रचती है खेल कायनात अपना
मंजिल तक उसको पहुंचाने में
रोक नहीं सकता कोई फिर
उसको सफलता पाने से
Writer:- Keshi Gupta
From:- Dwarka, New Delhi, (India)
बहुत सुंदर कविता लिखी है केशी जी आपनें । बहुत परेणादायक
ReplyDeleteकविता लिखी है । एक उम्दा पेशकश