सफलता (सफल सेवा मुक्ति पर लिखी गईं ) - by Jagriti Shukla


वो कॉलेज का ज़माना 

लगे पूरा आकाश नाप लूं 

आज भी तो कुछ वैसा ही  

महसूस कर रही हूँ 

पर तब 

चाँद सितारे पकड़ने को व्याकुल थी 

और आज 

बस देख कर ही आनंदित हूँ 

ऑफिस  का पहला दिन 

वो निश्छल, चंचल चाह 

सभ्य और सुन्दर दिखने की 

पर शुक्र है,  रब का 

बाज आये इस रोज़ रोज़ के 

पहनने, खाने,चलने और बोलने के सलीके से 

वो पहली तनख्वाह का खाते में आना 

और मेरा उपहारों की लिस्ट बनाना 

की छूट ना जाये, कोई प्रिय 

फर्क बस इतना है 

तब देने के लिए भरे थे हाथ 

आज पा कर, भी खाली हैं

क़दम एक निश्चित राह के आदि थे 

अब इधर उधर कहीं भी पड़ें

अब कोई बाध्यता नहीं 

यूँ ही अनजाने से नशे में 

अनंत मिलन को निर्बाध बढ़ रही हूँ।


Writer:- Jagriti Shukla

No comments

Powered by Blogger.