सफलता कदम चूमेगी - by Satyajit Purkayastha
लॉक डाउन ! रोजी रोटी रोजगार
महंगाई है बरकरार ,
फिर भी हम जी रहे होकर निडर ,
विकट परिस्थिति का नहीं फिकर ।
हिम्मत साहस आत्मविश्वास से
सफलता कदम चूमेगी..
कोरोना का भी नहीं होगा असर।
मिट्टी खोदी उगा सोना
उस धरती पर बनाया गगनचुंबी इमारत,
खोद खोद कर धरती पाया खजाना ।
राम रहीम क्राइस्ट गौतम महावीर नानक
जन्म और असंख्य अफसाना..
त्याग और बलिदान से आजाद हिंद के
सफलता का गीत तो गुनगुनाना ।
एक मां के सपूत हम
एकता के अखंड दीप जलाना।
आपस में लड़ कर मां को ना रुलाना।
प्रेम ही सफलता का मार्ग है
कबीर तुलसी मीरा पैगम्बर नानक
बुध इसु महावीर ने जाना ।
पकड़ हाथ में ध्वज तिरंगा
और मस्तक पर धरती धूल
स्वयं रच तू सफलता का इतिहास।
नव सृष्टि में चहके उन्मुक्त परवाज़।
Writer:- Satyajit Purkayastha
Nice
ReplyDeleteVery nice 🙂
ReplyDeleteVery nice poem
ReplyDeleteVery nice, lockdown भाईचारे देशभक्ति के भावों से भरी कविता।
ReplyDelete