सफलता की तलाश में - by Sunil Kumar
सफलता की तलाश में
राह कांटों की चलना होगा
तप कर सोने की तरह
निखरना होगा।
देखें हैं जो तुमने ख्वाब सुनहरे
सच उनको करना होगा
दिन हो चाहे रात
आंधी हो या तूफान
तुमको निरंतर चलना होगा।
निकलोगे जब तुम बाहर
खुशियों की तलाश में
ये दुनिया तुमको बहुत कुछ सुनाएगी
इतना कि आंखें तुम्हारी नम हो जाएंगी
पर अश्रुधारा तुमको नहीं बहाना होगा
मंजिल की तरफ कदम बढ़ाना होगा
सफलता जिस दिन तुम्हारे हाथ आएगी
ये दुनिया तेरे कदमों में झुक जाएगी
सुंदर कल वो तुम्हारा होगा
खुशियों पर राज तुम्हारा होगा।
Writer:- Sunil Kumar
From:- Bahraich, U.P.
Very nice
ReplyDelete