संकल्प - by Dr. Sandhya Javali

 

निरंतर, नित्य आगे बढ़ना,

जीवन संकल्प है,

संघर्ष ही मेरी परीक्षा है।

मैं कायर नहीं,

जो भाग्य को दोष दूं…

या फिर--

दुर्भाग्य का प्रदर्शन करुं।

निरंतर, नित्य आगे बढ़ना ही मेरा जीवन संकल्प है।

चाहे कितनी भी बाधाएं आएं,

डगमग कदम जाएं,

पर हिम्मत नहीं हारनी है।

भविष्य मुझे चुनौती दे रहा,

दूर कहीं आसमां पे नज़र गड़ाए

एक नये मोड़ के गुजरने का इंतजार

क्योंकि सफलता…

मेरी एक उम्मीद है,

मेरी आशा है,

जिसे पाना,

मेरा हक है।

 

Writer:- Dr. Sandhya Javali

No comments

Powered by Blogger.