जीवन है खास - by Vandana Jha


सफलता मिलती नही है

यूँ ही घूमते रहने से गलियारे मे

मशक्कत करनी पड़ती है

घूमना पड़ता है 

ज्ञान की कंदराओं मे

सफलता है मंजिल जीवन की

श्रम उसकी कुंजी है

मीठा व्यवहार धन है

तो संघर्ष उसकी पूंजी है

हँसी खुशी संबल है

विश्वास पाथेय है

पर राह बड़ी बेढंगी है

समय पिता हैं

माता धीरज है

नियमो का मक्खन लगाना

समय पर पथ्य खाना

संघर्ष को गले लगाना

सफलता कदम चूमेगी

न मिली तो समझना

कोई बात अधूरी है

फिर उठना

गिरकर सम्भलना

मत समझना मजबूरी है

जब तक आस है

सब कुछ खास है

फिर भी न मिले तो

राह बदलना है

टूटना नही है 

बस जो मिल जाए 

मंजिल वही है

मत सोचना

कोई कामना अधूरी है

रहना है बिंदास

जीवन है खास


Writer:- Vandana Jha

From:- Raipur, Chhattisgarh (India)

No comments

Powered by Blogger.