सफल वही है - by Vandana Jha
क्या जीवन मे
सफल होना जरूरी है
असफल तो सबसे ज्यादा ज्ञानी है
पीया उसने घाट -घाट का पानी है
सफलता पर जो इतराता है
नकचढ़ा , घमन्डी
जाने क्या -क्या कहलाता है
असफल होकर भी
जो संघर्ष करता है
आग मे जलकर वो
कुंदन सा निखरता है
हर राह मन्जिल तक
पहुंचती नही है
बीच मे भी आशियाने मिलते हैं
जिसमे ठहर सकते हैं
हैं असंख्य ऐसे
असफलता की सीढ़ी चढ़कर
जो महान बने है
मानवता हो जिसमे
सबसे सफल वही है
द्वेष ,बैर ,लोभ से युक्त
सफल भी सफल नही है।
Writer:- Vandana Jha
From:- Raipur, Chhattisgarh (India)
No comments