जीवन का आधार - by Kalpana Trivedi


सफलता पाने के लिए मेहनत करना जरूरी हो जाता है,

मेहनत किये बिना सफलता का सपना अधूरा रह जाता है,

सफलता की राहों में हजारो काँटे आते है,

जो हमारे इरादो को छलनी कर जाते है,

सफलता तो वही लोग पाते है जो इन काटों को,

अपने मजबूत इरादो से डटकर निकालते जाते है।


सफलता की मंजिल पर दृढ़निश्चयी लोग ही पँहुच पाते है,

सफलता की राहों में अपने भी पराये बन जाते है,

हमारे हौसलें को हमारे विरोधी हर कदम तोड़ते जाते है,

लेकिन जो लोग अपने पथ पर डटकर चलते जाते है,

उन्ही सफल लोगो के साथ सफलता मिलने पर,

उनके कट्टर विरोधी भी उनसे हाथ मिलाते है।


सफलता एक पुष्प की तरह होती है,

जो खिलकर हमारे जीवन को महकाती है,

हमारी सुगन्ध चारो ओर फैलाती है,

सफलता ही तो हमारा व्यक्तित्व निखारती है,

सफलता ही तो हमारे जीवन का आधार है,

सफलता के बिना तो ये जीवन ही बेकार है।


Writer:- Kalpana Trivedi

From:- Shuklaganj, Unnao, U.P. (India)

No comments

Powered by Blogger.