मेरी सफलता का श्रेय मेरी माँ - by Vinita Singh


मेरी हर कठिन परिश्रम के बाद

मिलने वाली सफलता का श्रेय

 है तुमको माँ


जितनी बार मैं गिरा उतनी बार

उठकर फिर आगे बढ़ने में सफल 

होने के कोशिशों का श्रेय हैं

तुमको  माँ

 

मेरे हार और जीत दोनों में मेरे

साथ रह कर मेरी  क्षमताओं

को बढाने में सफल होने का

श्रेय है तुमको माँ


आज दुनिया में अपनी जगह

बनाने के संधर्ष में सफलता पाने

का श्रेय हैं तुमको माँ


मेरी माँ प्यारी माँ मेरे अस्तित्व

को बचाये रखने में सफल होने

के प्रयास का श्रेय है

तुमको माँ.


Writer:- Vinita Singh

From:- Bangalore, Karnataka (India)

No comments

Powered by Blogger.