है तुझमें ग़र ऐसा दम - by Priyanka Priya
तू जिंदगी का किस्सा पुराना देख ले,
तू हाथों की लकीरों से किस्मत बनाना देख ले।
राह में आती हैं कितनी रुकावटें,
तू नदियों का पत्थरों से टकराना देख ले।
वो बहती है जिस वेग से,
उस वेग का आना जाना देख ले।
सफलता मिलेगी जरुर,
तू कमजोरियों से पार पाना देख ले।
कर पाएगा तू सामना,
तो अपना भाग्य आजमाना देख ले।
आज हिम्मत बना ली तूने,
तो असफल लोगों का मुस्कुराना देख ले।
है तुझमें ग़र ऐसा दम,
सफलता चूमेगी तेरे कदम।।
Writer:- Priyanka Priya
From:- Patna, Bihar (India)
No comments