है तुझमें ग़र ऐसा दम - by Priyanka Priya


तू जिंदगी का किस्सा पुराना देख ले,

तू हाथों की लकीरों से किस्मत बनाना देख ले।


राह में आती हैं कितनी रुकावटें,

तू नदियों का पत्थरों से टकराना देख ले।


वो बहती है जिस वेग से,

उस वेग का आना जाना देख ले।


सफलता मिलेगी जरुर,

तू कमजोरियों से पार पाना देख ले।


Colour Protective Shampoo

200ml

Man & Woman
Buy it on Amazon

Buy it on Flipkart


कर पाएगा तू सामना,

तो अपना भाग्य आजमाना देख ले।


आज हिम्मत बना ली तूने,

तो असफल लोगों का मुस्कुराना देख ले।


है तुझमें ग़र ऐसा दम,

सफलता चूमेगी तेरे कदम।।


Writer:- Priyanka Priya

From:- Patna, Bihar (India)

No comments

Powered by Blogger.