मैं सफल होकर आऊंगी - by Shalini Sharma


उतर पड़ी हूं कर्म युद्ध में

विफलता से ना घबराऊंगी

विपरीत हों परिस्थितियां कितनी

आशाओं के दीप जलाऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी


नहीं डरा सकता  मुझको

अब ये तिमिर निशा का

स्वयं को ज्योतिर्मय करके

मैं प्रकाश पुंज बन जाऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी।


असफलताओं के भय को

हृदय से ना लगाऊंगी

कर्तव्य पथ पर बढ़ कर

कर्म ही करती जाऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी।


आत्मविश्वास की पहन ओढ़नी

स्वयं को सबल बनाऊंगी

अंतर्मन को जागृत कर

मैं नवचेतना लाऊंगी

मैं सफल हो कर आऊंगी

मैं सफल होकर आऊंगी।


Writer:- Shalini Sharma

From:- Etawah, U.P. (India)

No comments

Powered by Blogger.