खुद को ऐसा तैयार करो - by Shobha Tiwari
सफलता अगर जो पानी हैं
तो खुद को आजाद करो
मत डरो किसी मुसीबत से
खुद को ऐसा तैयार करो
लड़ना सीखो भिड़ना सीखो ,
हौसलों को अपने फ़ौलाद करो
सफलता पाने के लिए
खुद को ऐसा तैयार करो ।
कोशिश करके ही हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा
व्यर्थ की बातों को दूर कर ,
समय ना इन पर बर्बाद करो
सफलता पाने के लिए
खुद को ऐसा तैयार करो ।
नीत लड़ो, नीत जीतो
साहस मात्र सहारा हैं
जीवन में आगे बढ़ जाओ
यह जीवन सिर्फ तुम्हारा हैं
साथ नहीं अगर कोई तो
खुद पर भी विश्वास करो
आगे बढ़ते जाओ, ना
किसी से फरियाद करो
सफलता पाने के लिए
खुद को ऐसा तैयार करो ।
असफलता एक चुनौती है
इसे भी स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो
और इसे सुधार करो
नींद , चैन सब त्याग
अब लक्ष्य पर ध्यान करो
सफलता पाने के लिए
खुद को ऐसा तैयार करो ।
Writer:- Shobha Tiwari
From:- Kashipur, Uttarakhand (India)
No comments