सफल पूत - by Madhu Pradhan
मिली सफलता उनको
रहता मेहनत से जिनका
नाता,घनिष्ठ सदा ही
आशाओं की डोर बांध
खुले आकाश में उड़ते जाओ
लक्ष्य सदा निर्धारित कर
अपने पथ पर बढ़ते जाओ
अवश्य सफल हो जाओगे
कभी हौसला न होने देना कम
कभी न थक कर सोना तुम
राह कंटीली आ जाए तो
संघर्ष सदा ही करना
हंस हंस कर सहना सब
धैर्य रखो, विश्वास रखो
मत समझो अपने को कमजोर
पहाड़ खोद रास्ता तय करते हो
फौलादी बाहें, फौलादी इरादे
सफलता की है कुंजी
फिर मन में डर कैसा
द्वार खोल जरा सा देखो
सफलता मुस्काती सी
खड़ी वहीं दिखेंगी तुमको
बड़े बड़े ज्ञानी भी बधाओ
को कर पार, सफल हो पाये
एक दिन इस परचम को
तुम भी ऊंचे पर फहराओगे
सफल पूत भारत के कहलाओ ।।
Writer:- Madhu Pradhan
From:- Govandi, Mumbai, Maharashtra (India)
No comments