अग्निपथ - by Shubha Shukla Nisha
जीनी है जो सफल श्रेष्ठ जिंदगी
तो काफी मेहनत करनी होगी,
जिन्दगी के ऊंचे नीचे पथ पर
बड़ी जद्दो जहाद करनी पड़ेगी।
पहुंचना है जो शीर्ष पर प्रगति के
तो ठोकरों की ना प्रवाह करना,
दुनिया तो मुश्किलें पैदा करेंगी ही
खुद पे पूरा भरोसा रखना।
कोई माई का लाल डिगा ना सके
आती हैं बाधाये राह में तो तुझे क्या,
चलते रह बिंदास अपने जीवन सफर पे
मुश्किलों से भय तुझे क्या?
ना थकना ना रुकना चाहे कितने
तूफ़ान आयें रखना हिम्मत भर,
बढ़ते जाना अविरल प्रवाह सा
तू इस भीषण अग्नि पथ पर।
Writer:- Shubha Shukla Nisha
From:- Raipur, Chhattisgarh, (India)
No comments