बेटी हूँ मैं - by Ruhi Singh
बेटी हूँ मैं
समाज के झूठी रिवाजों में बंधी,
ख़ुशियों को दोगुणी करने वाली ज्योति हूँ मैं !
बेटा नहीं, अपने पिता की बेटी हूँ मैं !!
अधिकार मिला नहीं मुझे अग्निदान का,
परिवार की हर अग्निपरीक्षा की साक्षी हूँ मैं !
बेटा नहीं, अपने पिता की बेटी हूँ मैं !
भले ही मातम मनाया हो जग ने जन्म पर मेरे,
पर अपने पिता की पूरे जीवन की पूँजी हूँ मैं !
बेटा नहीं, अपने पिता की बेटी हूँ मैं !!
रिवाजों की कई चादर में समेटे खुद को
एक पिता की, आशाओं की उच्चतम चोटी हूँ मैं !
बेटा नहीं अपने पिता की बेटी हूँ मैं !!
क्यूँ फटकार दी जाती है एक बेटी को हमेशा
इस समाज में अपना भी एक वजूद, ढूँढती हूँ मैं !
बेटा नहीं, अपने पिता की बेटी हूँ मैं !!
'कुल' की लाज कहलाने वाली,
आज अपनों के प्रेम की, भूखी हूँ मैं !
बेटा नहीं, अपने पिता की बेटी हूँ मैं !!


No comments