मेरा देश - by Rachna Sahay


मेरा देश


हम बच्चे हैं देश की शान

हमसे बनता है देश महान

पढ़कर ज्ञान बढा़ते हैं हम

देश का मान बढा़ते हैं हम

कर देते हैं अपना सबकुछ कुर्बान 

मेरा भारत देश महान

हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई

हम सब हैं भाई-भाई

हो बिहार या हो गुजरात,

हो यूपी या राजस्थान

हम बच्चे करते गुणगान

कोई देश न मेरे देश समान

मेरे भारत का अनुपम स्थान

No comments

Powered by Blogger.