मेरा देश
हम बच्चे हैं देश की शान
हमसे बनता है देश महान
पढ़कर ज्ञान बढा़ते हैं हम
देश का मान बढा़ते हैं हम
कर देते हैं अपना सबकुछ कुर्बान
मेरा भारत देश महान
हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई
हम सब हैं भाई-भाई
हो बिहार या हो गुजरात,
हो यूपी या राजस्थान
हम बच्चे करते गुणगान
कोई देश न मेरे देश समान
मेरे भारत का अनुपम स्थान
No comments