मेरी परिभाषा - by Sandhya Rathi


मेरी परिभाषा


नहीं बनना मुझे कृष्ण की राधा और

ना ही सह पाऊँगी रुक्मिणी की पीड़ा।


मत करो मुझ पर कोई भी समीक्षा,

नहीं दे पाऊँगी सीता जैसी अग्नि परीक्षा।


मत लिखो मुझ पर कोई भी कथा,

नहीं सह पाऊँगी उर्मिला की व्यथा।


मीरा जैसी भक्ति भी नहीं कर पाऊँगी,

मन में इतना वैराग्य कहाँ से लाऊँगी?


सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अपने अफेयर के कारन काफी चर्चे में है भारतीय क्रिकेटर शुभमण गिल आइये जानते है शुभमण गिल के बारे में


ना अनुगामिनी बन कर खुश रहुँगी,

ना ही तुमसे आगे चलना चाहूँगी।


मैं नारी हुँ, नहीं बनना मुझे कोई अवतार,

मुझे बनना है सहगामिनी चलना है तुम्हारे साथ।


मैं भी इंसान ही हुँ मत बनाओ मुझे महान,

करने दो मुझे गलतियाँ, मत गिनवाओ मेरे काम।


नहीं चाहिए मुझे देवी जैसा मान सम्मान

खुश रह लूँगी, बस मत छीनना मेरा स्वाभिमान।

No comments

Powered by Blogger.