पिता महान - by Shubha Shukla Nisha
पिता महान
बच्चों पर अपने सख्तियां करके
पिता उनका भविष्य ही संवारते
पिता होते वो महान शख्सियत
जो अपनो के लिए कुछ भी कर जाते
अपनी जिम्मेदारी निभाते रहते और
बात सभी की सुनते और सब सह जाते
बीबी बच्चों को खुश रखने के लिए
सतत निरंतर मेहनत वो करते जाते
स्वयं के लिए कभी ना खर्चे पर
हमारी जरूरतें पूरी करते रहते
खुद भूखे रह जायें भले ही
बच्चो को भूखा रख नहीं सकते
पर जो बात उन्हें गलत लगती तो
कुछ कहे बिना वे रह भी नहीं पाते
बच्चो के सच्चे शुभचिंतक तो हैं
पर अपने भाव दिखा नहीं पाते
माता यदि वंदनीय है तो
पिता भी अपने कुछ कम नहीं
खुद को मिटाकर जो हमे बनाते
उनका ये एहसान भी कुछ कम नहीं


No comments