स्वतंत्रता दिवस मनाएँ - by Dr. Geeta Pandey "Baby"


स्वतंत्रता दिवस मनाएँ

-

आजादी का जश्न मनाएँ,

चलो स्वतंत्रता दिवस मनाएँ।

घर-घर में तिरंगा लहराएँ,

देशभक्त वीरों की याद में,

हम सब मिलकर दीप जलाएँ,

चलो स्वतंत्रता दिवस मनाएँ।

राष्ट्रीय त्योहार है हमारा,

सब मिलकर मिठाई बटवाएँ,

चलो स्वतंत्रता दिवस मनाएँ।

हम सब स्वतंत्र हुए,

जंजीरों से मुक्त हुए,

भारत माता का गुणगान गाएँ,

चलो स्वतंत्रता दिवस मनाएँ।

देश में एकता अखंडता की अलख जगाएँ,

उन वीर शहीदों का गुणगान गाएँ,

जिन्होनें देश को आजाद कराया,

अपने प्राणों का उत्सर्ग देकर,

जिन्होनें देश को स्वतंत्र कराया,

मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद,

भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई,

श्रद्धा से शीश झुका कर,

बारम्बार करते हम प्रणाम।

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम।।


- डॉ० गीता पांडेय "बेबी"
जबलपुर, मध्य प्रदेश

No comments

Powered by Blogger.