तिरंगा तुझे शत-शत प्रणाम है - by Dr. Parashuram Ganapati Malage
तिरंगा तुझे शत-शत प्रणाम है
-
हमारी आन-बान और शान हो तुम,
हिन्दुस्तान की पहचान हो तुम।
रंग भले ही तीन हैं तुममें,
पर हर भारतीय का धडकन बसा है तुममें।
केसरिया रंग देख उमड़ता,
है वीरता और साहस।
सफेद रंग भर देता है,
हर दिल में शांति का एहसास।
हरा! तुम हो हरियाली,
हिन्दुस्तान की समृद्धि का प्रतीक,
‘अशोक चक्र’ का क्या कहना,
यह तो है, ‘धर्मचक्र’ का प्रतीक।
देख तुझे तिरंगा, गर्व से सर ऊँचा हो जाता है,
दिल में देशप्रेम का सागर उमड़ने लगता है।
हर भारतीय तुम पर कुर्बान है,
‘तिरंगा’ तुझे शत-शत प्रणाम है।
- डॉ० परशुराम गणपति मालगे
मंगलूरू (कर्नाटक)
No comments