सबसे न्यारा हिन्दुस्तान - by Punit Satyam
सबसे न्यारा हिन्दुस्तान
-
भारत भू के वासी हैं हम
ये मेरा अभिमान है।
सारे जग में सबसे न्यारा
मेरा हिन्दुस्तान है ।
निर्मल जल से पावन करती
सरयू, यमुना, गंगा है ।
साहस, सौर्य, सत्य,शांति का
बना प्रतीक तिरंगा है ।
कभी नहीं झुकने देंगे हम
आन, बान और शान है ।
सारे जग में सबसे न्यारा
मेरा हिन्दुस्तान है ।
पक्षी मीठा राग सुनाते
उपवन-सा हर कोना है।
मेरे देश की माटी चन्दन
उगल रही जो सोना है।
धरतीपुत्र है खेतों में
सरहद पर वीर जवान है।
सारे जग में सबसे न्यारा
मेरा हिन्दुस्तान है ।
हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई
भिन्न बोलियाँ धर्म अनेक हैं।
नहीं तोड़ने से टूटेंगे
धर्म अलग पर हम सब एक हैं।
मंदिर में बज रही घंटियाँ
मस्जिद में अजान है।
सारे जग में सबसे न्यारा
मेरा हिन्दुस्तान है ।
- पुनीत सत्यम
No comments