वीर जवान - by Rama Bhati


वीर जवान

-

मेरे देश के रख वालों को,

मेरे देश के पहरेदारों को,

सरहद पर खड़े जवानों को,

वतन पर मिटने वालों को,

तुम्हें दिल से मेरा सलाम।


तपती गर्मी या कड़ाके की हो सर्दी,

वर्दी पहने वो डटे रहे सरहदों पर ही,

फिर चाहे जो भी हो अंजाम,

जब देश की सेवा के लिए जाते,

घर बार सब छोड़ कर आते।


जब जब दुश्मन ने ललकारा,

हमारे वीर जवानों को,

तब तब दाँत खट्टे किए दुश्मन के,

हमारे वीर जवानों ने,

अपने देश का झंडा ऊँचा रखा,

अपने त्याग और बलिदानों से।


देश का हर जवान हमारा,

देश की शान है वो,

देश की आन है वो,

देश का अभिमान है वो,

माँ हो या पिता, बहन हो या बेटी,

सबकी जुबाँ पर बस एक ही शब्द,

सच्चा वीर देशभक्त है वो।

तुम्हें दिल से मेरा सलाम,

तुम्हें दिल से मेरा सलाम।


- रमा भाटी

जयपुर, राजस्थान

No comments

Powered by Blogger.