भारत महिमा - by Vrindavan Patel


भारत महिमा

-

हे मातृभूमि! हे जन्मभूमि! नमन भारत माता।

जन्म पाया धरा पर तेरी भाग्य मेरा जागा ।

सौंधी तेरी माटी की महक तिलक करूँ मिट्टी को ।

मातृभूमि की सेवा कर करूँ सफल जीवन को।

सारे ब्रम्हांड में ऐसी मेरी भारत भूमि है।

वारी-वारी जाऊँ सदा मैं ये मेरी जन्मभूमि है।

बड़े-बड़े ऋषिमुनि हुए बाल्मीकि भगवान सा।

स्वर्णिम अक्षर में अंकित कर दिया नाम आर्यावर्त का।

जन्म लिए धरा पर तेरी भरत सम राजा।

अमर कर दी जगत में नाम मेरे मॉं भारती का।

धन्य धान्य से परिपूर्ण है मॉं तेरी धरा ।

स्वर्ण,जवाहरात,हीरे,मोती कोख में भरा।

विविध धर्मों से सजी धरती हमसब भाई-भाई।

ऐसी कृपा करना हे मॉं! दूर रहे लड़ाई।


- वृन्दावन पटेल

महासमुन्द, छत्तीसगढ़

No comments

Powered by Blogger.